नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाये जाने के बाद आज मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की अहम बैठक होने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली छूट और राहत पैकेज को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीँ कैबिनेट मीटिंग के बाद लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट की गाइडलाइंस जारी की जाएगी। गौरतलब है कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। जोकि अगले 19 दिन तक जारी रहेगी है। वहीँ इस बार लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री ने छूट दिए जाने की भी बात कही है, लेकिन इसके लिए शर्तें भी रखी हैं। ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार को लेकर चर्चा होगी।
No comments found. Be a first comment here!