वाशिंगटन, 14 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बिना वैध दस्तावेज वाले ऐसे प्रवासियों को देश से निकाल बाहर करेंगे, जिनके अपराधिक रिकॉर्ड हैं। उनकी इस नीति से 30 लाख लोगों के प्रभावित होने का अनुमान जताया जा रहा है।
ट्रंप ने सीबीएस के कार्यक्रम '60 मिनट्स' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, हम अपराधियों, अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों, गैंग के सदस्यों, मादक पदार्थो के व्यापारियों को देश निकाला देंगे या उन्हें जेल में डाल देंगे। हमारे देश मे ऐसे लोगों की संख्या करीब 20 या 30 लाख होगी। उन्होंने कहा हम ऐसे लोगों को देश से बाहर निकाल देंगे, जो यहां अवैध ढंग से रह रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह पहले देश की सीमा को सुरक्षित करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे कि देश में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे प्रवासियों के साथ क्या किया जाए। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर एक दीवार का निर्माण उनकी सुरक्षा योजना का एक प्रमुख हिस्सा है।वीएनआई