चेन्नई,५ दिसंबर (वी एन आई)तमिलनाडु कीमुख्यमंत्री जयललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, इसी बीच उनके स्वास्थय के बारे मे ले कर लगाये जा रहे कयासो के बीच अन्न द्रमुक पार्टी कार्यालय में झंड़ा आधा झुका दिया गया हालांकि बाद में उसको फिर से सीधा कर दिया गया. कुछ स्थानीय चेनलो द्वारा उनके स्वास्थ संबंधी बुरी खबर चलाये जाने के बाद उनके समर्थको ने भावुक हो कर आपा खो दिया औरअपोलो अस्पताल के बाहर खड़े उनके समर्थकों को उग्र होते देखा गया, उन्होने वहा तोड फोड़ शुरू कर दी लेकिन आनन फानन मे स्थति पर काबू पा लिया. इस दौरान पुलिस व समर्थकों के बीच झड़प हुई.उग्र समर्थकों ने अस्पताल के भीतर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. इस विस्फोटक स्थति के बाद अपोलो अस्पताल ने एक प्रेस बयान जारी कर के कहा कि सुश्री जयललिता जीवित है और उन्हे जीवन रक्षक मशीनो पर रखा गया, इसी के बाद भीड़ शांत हुई.अस्पताल के इर्द गिर्द बड़ी तादाद मे पुलिस बंदोबस्त है इसी अस्पताल में जयललिता भर्ती हैं.
उग्र समर्थकों ने अस्पताल के भीतर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं .वी एन आई