रबात, 17 जून । पश्चिम लंदन में एक आवासीय इमारत में लगी भयावह आग में मारे गए लोगों में सात मोरक्को के नागरिक भी शामिल हैं। मोरक्को के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि लंदन में मोरक्को के राजनयिक ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर पीड़ितों की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं।
घटना के बाद, मोरक्को के राजा मोहम्मद 6 ने मोरक्को दूतावास और लंदन में महावाणिज्य दूतावास को मोरक्को के पीड़ित नागरिकों को आवश्यक मदद प्रदान करने के निर्देश दिए।
बुधवार तड़के उत्तर केंसिंग्टन में 24 मंजिला ब्लॉक ग्रेनेफेल टॉवर में आग लग गई, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए।--आईएएनएस