नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) देश में तेल के दामों में लगातार हो रहे बदलाव के बीच आज पेट्रोल औैर डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे गए हैं।
कीमते स्थिर रहने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.98, कोलकाता में पेट्रोल 75.63, मुंबई में पेट्रोल 78.60 और चेन्नई में पेट्रोल 75.79 रुपए प्रति लीटर है। वहीं दिल्ली में डीजल 65.95, कोलकाता में डीजल 68.31और मुंबई में डीजल 69.12 रुपए प्रतिलीटर हो गए थे। चेन्नई में डीजल के दाम 69.65 रुपए प्रतिलीटर हो गए। गौरतलब है गुरुवार से लेकर शनिवार लगातार तीन दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही थी। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 8 और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी।
No comments found. Be a first comment here!