चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी से चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने पार्टी चीफ दुष्यंत चौटाला पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
तेज बहादुर ने कहा, दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ समझौता कर हरियाणा के लोगों को और जिन्होंने उनको वोट दिया, उन सबको धोखा दिया है। उनके खाते में जो 10 सीटें आई हैं, वह उनके या जेजेपी के नाम पर नहीं, बल्कि ताऊ देवीलाल के विचारों और आदर्शों की वजह से आई हैं। जैसे ही जेजेपी ने बीजेपी से गठबंधन किया, मैंने पार्टी को छोड़ दिया। उन्होंने जेजेपी पर बीजेपी की 'बी-टीम' होने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि जेजेपी के 10 विधायक चुनकर आए। उसके बाद दुष्यंत ने भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का समझौता कर अपनी पार्टी के लिए उप-मुख्यमंत्री पद मांग लिया।
No comments found. Be a first comment here!