बीजिंग 16 दिसंबर (वीएनआई) प्रदूषण से परेशान चीन को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिये कनाडा की एक कंपनी ताजी पहाड़ी हवा को बोतल में बंद करके बेच रही है साथ ही भारी मुनाफा भी कमा रही है, हवा की हर बोलत की कीमत 18.50 पाउंड यानी करीब 1850 रुपए रखी गई है।
गौरतलब है कि प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए चीन ने इस वर्ष दिसंबर में पहली बार रेड अलर्ट घोषित किया था। प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने के बाद राजधानी बीजिंग में स्कूलों और निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही शहर में करों की संख्या को कम करने की कोशिश के साथ ही लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया था।
कनाडा की कंपनी विटैलिटी बान्फ और लेक लुईस से ताजी पहाड़ी हवा को बोतल में बंद करके बिक्री कर रही है और चीन मे इसकी भारी मांग हो रही है, कंपनी की प्रीमियम ऑक्सीजन की बोतल करीब 1850 रुपए की है। वहीं बान्फ एयर की बोतल की कीमत करीब 1585 रुपए बताई जा रही है।