नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के संकट से प्रभावित भारत की अर्थव्यस्था में रफ्तार बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए। जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बहुत तारीफ की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए आज आरबीआई ने कई बड़े कदम उठाए हैं। आरबीआई के फैसलों से तरलता में सुधार होगा धन की लागत कम होगी और मध्यम वर्ग, व्यवसायों को मदद मिलेगी। पीएम मोदी के इस कथन से आरबीआई का भी हौंसला बढ़ा है।
गौरतलब है आरबीआई ने लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने आज सभी तरह के लोन सस्ते करने की बात कही वहीं, रेपो रेट में कटौती का भी ऐलान किया। इसके अलवा गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन महीने तक ईएमआई देने में राहत का भी एलान किया गया। साथ ही गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना वायरस से बैंकों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा, भारतीय बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित और मजबूत है लेकिन हाल के दिनों में शेयर बाजार में कोरोना वायरस से संबंधित अस्थिरता ने बैंकों के शेयर की कीमतों को प्रभावित किया।
No comments found. Be a first comment here!