यांगॉन 9 नवंबर (वीएनआई) म्यांमार में रविवार को कराये गये संसदीय चुनाव में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की पार्टी नेशनल लीग पार्टी को चुनाव के मतों की गणना में आंग सान सू ची की पार्टी एनएलडी ने म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगॉन की बारह सीटें जीत ली हैं. इससे पूर्व म्यांमार की विपक्षी पार्टी की अध्यक्ष आंग सान सू की ने आज आम चुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया।
यांगॉन में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) मुख्यालय के बाहर भीड़ को संबोधित करते हुए सू की ने कहा कि उनकी पार्टी की इच्छा देश में सभी की भलाई के लिए बिना भेदभाव किए आगे बढ़ने की है।
म्यांमार आम चुनाव की मतगणना के अधूरे नतीजों में सू की की पार्टी एनएलडी देश में ्सेना समर्थित सत्तारूढ़ पार्टी यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट (यूएसडीपी) को पछाड़ते हुए बढ़त बनाए हुए है।
एनएलडी की अध्यक्ष सू की ने आम चुनाव में अपने निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के आधिकारिक नतीजे सोमवार देर शाम को जारी किए जाने की उम्मीद है।
देश में सत्तारूढ़ यूएसडीपी ने 1,122 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, जबकि एनएलडी के 1,123 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।
देश में तीन चरणों में हुए आम चुनाव में देश की 91 राजनीतिक पार्टियों के कुल 6,038 उम्मीदवार 1,000 से अधिक सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 310 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।म्यांमार के पार्लियामेंट इलेक्शन में आंग सान सू-की की पार्टी ने पहले राउंड में सभी 12 सीटों पर जीत हासिल की है। म्यांमार के इलेक्शन कमीशन ने एनएलडी (नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी) पार्टी की जीत की घोषणा की। म्यांमार में पिछले 25 सालों में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए हैं। आर्मी समर्थित यूनियन सॉलिडेरिटी डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) यहां 2011 से सत्ता में है।