नई दिल्ली, 28 दिसंबर, (वीएनआई) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के अध्यक्ष बनने की चर्चा के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि उन्हे यूपीए अध्यक्ष नहीं बनना है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'मेरे पास यूपीए अध्यक्ष बनने का समय नहीं है और ना ही मुझे कोई दिलचस्पी है। इस तरह के किसी प्रस्ताव का कोई सवाल ही उठता है। गौरतलब है बीते रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी शरद पवार के यूपीए अध्यक्ष बनने की अटकलों पर कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि शरद पवार भी यूपीए का अध्यक्ष बनना चाहते हैं।