पेशावर, 20 जनवरी ( शोभना जैन /वीएनआई ) शांति के पैरोकार और जाने माने स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल गफार बादशाह खान के नाम पर बनी उत्तर पश्चिम पाकिस्तान स्थित बाचा खान विश्विद्द्यालय पर भीषण आतंकी हमला हुआ है ,जिसमे एक प्रोफ़ेसर सहित कम से कम 25 लोगो के मारे जाने और 60 से अधिक छात्रों और अन्य लोगो के घायल होने की खबर है. सुरक्षा बलो का कहना है की मुठभेड़ में सभी आतंकी हमलावर मारे गए है और अब सुरक्षा बल यहाँ छिपे आतंकी को पकड़ने केलिए विश्वविद्यालय की छान बीन और तलाशी अभियान में लगे है फ्रंटियर गांधी के नाम से विख्यात खान अब्दुल गफार खान यही के खैबर प्रांत के रहने वाले थे और भारत पाक के बीच बेहतर संबंधों के परोकार थे. आज उनकी पुण्यतिथि भी है और उनकी स्मृति में आज वहा मुशायरा हो रहा था जहा बड़ी तादाद में छात्र जमा थे.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की तीव्र भर्तसना की है और शोक संतप्त परिवारो के प्रति संवेदना जताई है.
पाक मीडिया के अनुसार आतंकियों ने खैबर पख्तूनवा प्रांत के चरसद्दा शहर में बाचा खान विश्वविद्यालय पर आज सुबह साढ़े नौ बजे हमला किया . चश्मदीदों के अनुसार धुंध का लाभ उठाकर वे विश्वविद्यालय में घुस गये और लोगों को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. इन चश्मदीदों के अनुसार आतंकियों ने 60 से 70 के करीब छात्रों के सिर में गोली मारी है, ताकि उनके बचने की संभावना नहीं रहे. अबतक कम से कम 21लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है.
पाकिस्तान के जीयो न्यूज ने खबर दी है कि यूनवर्सिटी से बड़ी संख्या में एंबुलेंस से शवों को ले जाया गया है. हालांकि बहुत सारे घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है. सेना ने चारों ओर से यूनिवर्सिटी को घेर लिया है और बाद में उन्हें दो ब्लॉक तक सीमित कर दिया. इस हमले में अब सभी आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है. पेशावर के डीआइजी ने एक समाचार एजेंसी से कहा है कि विश्वविद्यालय के 70 प्रतिशत छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ऐसी भी खबरे थी के आतंकियों ने बड़ी संख्या में छात्रों व प्रोफेसर को बंधक भी बनाया है. जिस समय आतंकी अंदर घुसे उस समय वहां तीन हजार लोग थे यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर डॉ हामिद के भी मारे जाने की खबर है.
पाक मीडिया के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान ने इस घटना की जिम्मेवारी ली है. तहरीक-ए-तालिबान ने ही 2014 के दिसंबर में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला कर पौने दो सौ बच्चों की जान ली थी. यह विश्वविद्द्यालय भी इसी स्कूल के पास है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि जिन आतंकियों ने विश्वविद्यालय पर हमला कर निर्दोष छात्राें की जान ली, उनका कोई धर्म नहीं है. उन्होंने आतंकियों की कार्रवाई की निंदा की है. श्री शरीफ इस वक्त स्विट्जरलैंड दावोस मेहो रहे विश्व आर्थिक मंच सम्मलेन में हिस्सा लेने वहा गए हुए है
इस विश्वविद्यालय में 3000 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं. उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान के इस इलाके में खुफिया सूचनाओं के आधार पर सर्च अभियान भी चलाया गया था. चरसद्दा एक जिला मुख्यालय है और यह पेशावर से 40 किमी की दूर है. खैबर पख्तूनवा प्रांत में हाल के सालों में कई खौफनाक आतंकी हमले हुए हैं. इस हमले की खबर सुनते ही कैंपस के आसपास बड़ी संख्या में छात्रों के माता पिता पहुंच गये हैं. वे रो रहे हैं और अपने बच्चों की कुशलता के बारे में जानने को परेशान हैं.वी एन आई