वॉशिंगटन, 17 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से भारत और पाक के बीच जारी तनाव के बीच ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दोनों देशों के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों, नरेंद्र मोदी और इमरान खान से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि 22 सितंबर यानी रविवार को पीएम मोदी और ट्रंप, ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी, कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर ट्रंप, मोदी के साथ भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर से 27 सितंबर तक अमेरिका में होंगे। यहां पर वह यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली सत्र में शामिल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!