नई दिल्ली 26 अप्रैल (सुनील कुमार/वीएनआई) संगीतकार शंकर का जन्म: 15 अक्टूबर 1922 को हुआ, मृत्यु: 26 अप्रॅल 1987 को हुई। इन्होंने अपनी जोड़ी संगीतकार जयकिशन के साथ मिलकर बनाई और शंकर-जयकिशन नाम से प्रसिद्ध हुए।
परिस्थितियां शंकर को मुंबई ले गयीं ले गयीं !उनकी जोड़ी संगीतकार जयकिशन के साथ बन गयीं ! दोनों पृथ्वी थिएटर में काम करने लगे!
पृथ्वी थियेटर्स में ही काम करते करते शंकर और जयकिशन राजकपूर के भी क़रीबी हो गए। हालाँकि राज कपूर की पहली फ़िल्म के संगीतकार थे पृथ्वी थियेटर्स के वरिष्ठ संगीतकार राम गाँगुली और शंकर जयकिशन उनके सहायक थे, लेकिन बरसात के निर्माण के दौरान राजकपूर और संगीत कार राम गांगुली के बीच अनबन हो गयी और इस फिल्म के संगीत का जिम्मा मिला शंकर जयकिशन की जोड़ी को! गीत कार शैलेन्द्र व् हसरत जयपुरी ने भी फिल्म बरसात से ही अपना करियर आरम्भ किया बरसात की सफलता के बाद शंकर जयकिशन राजकपूर के चहेते संगीतकार बन गये। इसके बाद राजकपूर की फ़िल्मों के लिये शंकर जयकिशन ने बेमिसाल संगीत देकर उनकी फ़िल्मों को सफल बनाने मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1971 में संगीतकार जय किशन की मृत्यु के बाद शंकर अकेले ही फिल्म संगीत से जुड़े रहे, लेकिन संगीत दिया इसी जोड़ी के नाम से !
No comments found. Be a first comment here!