मुंबई, 30 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी पर ‘केमिकल अटैक’ की धमकी देने वाले 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। इस पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नियंत्रण कक्ष में फोन करने का भी आरोप है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिक्यॉरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले आरोपी काशीनाथ मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है।आरोपी शख्स ने दिल्ली स्थित एनएसजी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर हासिल किया और शुक्रवार को वहां फोन करके प्रधानमंत्री पर ‘केमिकल अटैक’ की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने झारखंड निवासी मंडल का पता लगाया और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह सूरत जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होने जा रहा था।
No comments found. Be a first comment here!