भोपाल, 24 मई, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में करारी शिकस्त देखने के बाद आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए राजेंद्र मिगलानी के यहां फिर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली गई।
सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी राजेंद्र मिगलानी के कनॉट प्लेस के दिल्ली सेफ डिपॉजिट के लॉकर्स पर गुरुवार रात को इनकम टैक्स ने रेड की। इस रेड में इनकम टैक्स विभाग ने गहने और कैश भी बरामद किए। गौरतलब है करीब डेढ़ महीने पहले भी मिगलानी के घर 30 घंटे से ज्यादा समय तक छापा मारा गया था। इससे पहले 7 अप्रैल को कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी। 300 अधिकारियों की टीम ने रेड दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा में 50 जगहों पर डाली थी। ये रेड पिछले काफी दिनों से चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!