नयी-दिल्ली, 8 जून, (सुनील कुमार/वीएनआई) 8 जून, 1957 को मुंबई में जन्मीं डिंपल को महज 15 साल की उम्र में राज कपूर ने अपनी फिल्म 'बॉबी' में बतौर नायिका ले लिया। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और डिंपल एक ही फिल्म से फिल्म जगत की बड़ी स्टार बन गयी ।
बॉबी के लिए उन्हें फिल्मफेयर की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। बॉबी की रिलीज़ बाद डिंपल कपाड़िया ने अपने से 15 साल ज्यादा उम्र वाले राजेश खन्ना से शादी रचा ली। राजेश खन्ना उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार थे। शादी के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्मों से दूर हो गयीं। इस बीच डिंपल दो बेटियों, ट्विंकल और रिंकी की मां बन गई। 1984 में राजेश खन्ना से अलग होने के बाद वह दोबारा फिल्मों में आईं। 1985 में उन्होंने एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ जोड़ी बनाई। इन दोनों की फिल्म 'सागर' सुपरहिट रही।
*इसके बाद 'अर्जुन', 'कब्जा', 'जख्मी' 'औरत', 'राम लखन', 'क्रांतिवीर' जैसी कई हिट फिल्मों के साथ डिंपल का नाम जुडा। उन्होंने समांतर फिल्मों में भी काम किया। 'काश', 'लेकिन', 'रुदाली', 'बांग्ला' जैसी फिल्में चर्चित रहीं।
डिंपल कपाड़िया ने 'फिर कभी', 'लक बाइ चांस', 'दबंग', 'पटियाला हाऊस', 'कॉकटेल' जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया ।
डिंपल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं
डिंपल को एक बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला व् चार बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिला
पांच बार उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया
No comments found. Be a first comment here!