नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे के बाद गरमाई सियासत के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज राज्यसभा में आधिकारिक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किसी भी तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया था।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करने के बाद कहा था कि वह कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के सामने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने की बात कही थी। वहीं ट्रंप के बयान के बाद लोकसभा और राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से बयान जारी करने की मांग की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!