नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2021 तक पहली बार माता-पिता बन जायेंगे।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की श्रेणी में शुमार कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के बेबी-बंप की फोटो के साथ घोषणा की है वे अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने जा रहा है और उन्होंने बेबी के आगमन की तारीख भी बता दी है। उन्होंने बता दिया है कि बेबी 2021 जनवरी में होगा और वे लोग दो से तीन हो जाएंगे।
वहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी बताया है कि वह कब मां बनने वाली हैं। इस तस्वीर में अनुष्का सामने खड़ी हैं और उनके पीछे उनके हसबैंड विराट कोहली खड़े हैं। अनुष्का ने कैप्शन लिखा है, और फिर हम तीन हो जाएंगे। साथ उन्होंने लिखा है कि आनेवाला नया मेहमान 2021, जनवरी में आ रहा है। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसम्बर 2017 को इटली में धूमधाम से शादी रचाई थी।