कोलकाता, 18 सितंबर, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य के दिग्गज भाजपा नेता एक एक करके जिस तरह से सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए, उससे भाजपा उभर ही नहीं पाई है, अब उसके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी का दामन थाम भाजपा को एक ओर बड़ा झटका दे दिया है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा से सांसद रहे बाबुल सुप्रियो आज पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए। इस दौरान टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन भी मौजूद रहे। गौरतलब है हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद सुप्रियो ने भाजपा छोड़ राजनीती से सन्यास लेने की घोषणा की थी। लेकिन उनके टीएमसी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी। जिसपर आज मोहर लग गई है।
No comments found. Be a first comment here!