मुंबई, 16 सितम्बर (वीएनआई)| सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होना पसंद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि ट्रोलिंग और आलोचना से वह प्रभावित होते हैं।
वरुण शुक्रवार शाम यहां 'जागरण सिनेमा समिट-फ्यूचर ऑफ सिनेमा' का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हूं और जहां सकारात्मक टिप्पणियां मुझे प्रेरित करती हैं, नकारात्मक टिप्पणियां और आलोचना मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर देती हैं। मेरी फिल्म की नकारात्मक समीक्षा या मेरी फिल्मों के बारे में एक लाइन भी नकारात्मक टिपप्णी मुझे प्रभावित करती है।"
अभिनेता ने कहा कि हम अनुशासित जीवन जीते हैं। कुछ भी कैमरे से छिपा नहीं रहता है। डेट पर जाना भी मुश्किल होता है। अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में वरुण ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ ऑडिशन दिया करते थे और हर जगह उन्हें नकार दिया गया। उन्होंने फिल्म 'धोबी घाट' और कुछ धारावाहिकों के लिए ऑडिशन दिया लेकिन उन्हें नहीं लिया गया, फिर उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के लिए सहायक निर्देशक के पद के लिए आवेदन किया। उन दिनों वह लंबे बाल रखते थे, लेकिन काम पाने के लिए उनसे बाल कटाने को कहा गया।
No comments found. Be a first comment here!