मुंबई, 29 सितम्बर, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा जगत में अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ कथित आरोप लगाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने उम्मीद जताई है कि उनके बोलने से किसी आंदोलन की शुरुआत हो न हो, लेकिन इसका असर प्रभावशाली होगा।
तनुश्री ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि इससे किसी कैंपेन की शुरुआत होगी या नहीं, लेकिन वो उम्मीद करती हैं कि लड़कियां ऐसे लोगों के खिलाफ खुलकर सामने आएं। जब तनुश्री से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में #MeToo की शुरुआत हो चुकी है, तो उन्होंने कहा, 'हम पश्चिम से काफी पीछे हैं। यही देखिए कि जब हॉलीवुड में महिलाएं बोलती हैं तो शुरुआती इंटरव्यू के बाद उनसे उस घटना के बारे में बार-बार बताने के लिए नहीं कहा जाता, लेकिन हर मीडिया के हर व्यक्ति ने मुझसे वो घटना दोबारा बताने के लिए।'
तनुश्री ने आगे कहा, 'मैं जिससे गुजरी वो उत्पीड़न था। अब सोचिए कि अगर कोई इससे भी बुरा, या बलात्कार पीड़ित हो। उनकी हालत सोचिए जब उन्हें बार-बार उस घटना को जीने के लिए कहा जाता है। मुझे नहीं यकीन कि मेरे शब्द किसी आंदोलन को शुरू करेंगे लेकिन मुझे पता है कि इसका असर बहुत ही प्रभावशाली होगा। आज मुझे देख रही लड़कियों को एहसास होगा कि बोलने का मतलब यह नहीं है कि दुनिया का अंत हो गया हो। मुझे उम्मीद है कि वे मुझे खुश और अच्छा करते हुए देखेंगी तो उन्हें बोलने की हिम्मत आएगी।'
No comments found. Be a first comment here!