नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) सप्ताह के पहले दिन आज भी शेयर बाजार में गिरावट के दौर के बीच सेंसेक्स 1591.80 अंक की गिरावट के साथ 32,511.68 के स्तर पर खुला है, वहीं निफ्टी 446.85 अंक की गिरावट के साथ 9508.35 के स्तर पर खुला है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में सुबह करीब 9.35 बजे 2,179.73 अंक की गिरावट आई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 547.85 अंक की गिरावट देखी गई। वहीँ एशियाई बाजारों में सुबह के कारोबार में 7 पर्सेंट तक की गिरावट देखी गई। यूएस स्टॉक्स फ्यूचर्क की बात करें तो यह 4 पर्सेंट से नीचे कारोबार करता देखा गया।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें इंडसइंड बैंक, एचडीेफसी, आईसीआईसीआई बैं और ऐक्सिस बैंक प्रमुख हैं। वहीं निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को आदि गिरने वालों में टॉप पर हैं। वहीं रिवाइवल की खुशी में यस बैंक के शेयरों में 30 पर्सेंट तक की तेजी दिखी। वहीं रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पैसे की गिरावट के बाद 74.06 के स्तर पर खुला है। जबकि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.91 के स्तर पर बंद हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!