नई दिल्ली, 19 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज़ की। वंही दिन के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया।
2. आईपीएल 8 में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, दिन का पहला मुक़ाबला राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग के बीच शाम 4 बजे से अहमदाबाद में खेल जायेगा, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रात 8 बजे बेंगलुरु में खेल जायेगा।
3. होक्स बे कप के क्वालिफिकेशन मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को अमेरिका के हाथो से 0-3 से हार का मुँह देखना पड़ा।
4. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज एहसान आदिल चोट की वजह से मौजूदा बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए है। पाकिस्तान टीम को खेले पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के हाथो 79 से हार मिल चुकी है।
5. मोंटे कार्लो मास्टर टेनिस के पुरुष एकल मुकाबले में सर्बिया के जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-3 से हराकर लगातार 16 वी जीत दर्ज़ की।