मुंबई, 25 अप्रैल, (वीएनआई) दीनानाथ मंगेशकर लाइफ़टाइम अवॉर्ड से बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान को नवाजा गया है, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सलीम खान को यह अवार्ड प्रदान किया।
सलीम खान के अलावा भारतीय सिनेमा में बहुमूल्य योगदान के लिए निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर और मशहूर अदाकारा हेलन को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि साहित्य के क्षेत्र में वसंत वागाजी डहाके को वागविलासिनी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तो वहीं भद्रकाली प्रोडक्शन्स के 'सोयारे सकाल' नाटक को साल के श्रेष्ठ नाटक के तौर पर मोहन वाघ पुरस्कार दिया गया, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तालयोगी आश्रम के पंडित सुरेश तलवलकर को आनंदमयी पुरस्कार से नवाजा गया।
गौरतलब है कि पिछले 30 सालों में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाली पुणे स्थित और पंजीकृत चैरिटेबल संस्था मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान हर साल संगीत, नाटक, कला और सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित करती है। इस बार यह अवार्ड मशहूर हस्तियों को 24 अप्रैल को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों पुरस्कार दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!