नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) सेंसर बोर्ड ने प्रधानमंत्री मोदी की जीवन पर बनी विवेक ओबेराय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को यू सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। अब फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जिसमें इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने की बात कही गई थी। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली बेंच ने बीते मंगलवार को कहा कि ये याचिका समयपूर्व है क्योंकि फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलना बाकी है। बेंच ने कहा कि हम याचिका को सुनवाई के योग्य नहीं मानते। मामले में याचिकाकर्ता चुनाव आयोग से मदद मांग सकता है। कोर्ट ने कहा कि ये चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह देखे कि फिल्म के रिलीज से चुनावी अचार संहिता का उल्लंघ्न तो नहीं हो रहा। अगर ऐसा है तो वह उसपर संज्ञान ले। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा है कि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी। इस दिन पहले चरण के चुनाव होने हैं।
No comments found. Be a first comment here!