भोपाल, 28 नवंबर, (वीएनआई) पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत ने एकबार फिर साफ साफ़ कहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पड़ोसी देश के सार्क सम्मेलन में भारत को न्योता देने वाली खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंक रोकने तक बातचीत नहीं हो सकती। उन्होंने साफ-साफ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सुषमा स्वराज ने आज भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पड़ोसी से बातचीत कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा हमें पठानकोट और उड़ी हमले को भी देखना होगा। बात और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।' गौरतलब है कि बीते मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सार्क सम्मेलन के लिए भारत को न्योता देने की बात कही थी। जब से पाकिस्तान के पास सार्क अध्यक्ष का पद गया है, इस संगठन की कोई बैठक नहीं हो पाई है।
No comments found. Be a first comment here!