मुंबई, 17 मार्च, (वीएनआई) दिग्गज मराठी अभिनेता जयराम कुलकर्णी का आज 88 वर्ष की आयु में पुणे में आज निधन हो गया, वहीँ जयराम कुलकर्णी के जाने से मराठी सिनेमा में शोक की लहर है।
एक जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे किया जाएगा। अपने एक्टिंग के दम पर अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता जयराम कुलकर्णी की मुख्य फिल्मों में 'प्रेम दीवाने' (1992), 'जुंज तुझी माझी' और 'दे दनादन' (1987) हैं। गौरतलब है कि जयराम कुलकर्णी ने कई फिल्मों में यादगार करेक्टर रोल प्ले किया है, उनकी मोहक मुस्कान के तो सभी दीवाने थे, उनका जन्म अम्बजे के गांव सोलापुर के बरशी तालुका के पास हुआ था। वो शुरू से ही नाटक के शौकीन थे, उनका ये ही शौक उन्हें फिल्मों तक ले आया।
No comments found. Be a first comment here!