पर्थ, 3 अक्टूबर (वीएनआई)| इंडिया-ए की पुरुष हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया हॉकी लीग में पूल-बी में खेले गए अंतिम मैच को जीतकर लीग के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। आज खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी को 2-0 से मात दी।
भारतीय टीम ने इस मैच की शुरुआत सकारात्मक रूप में की। पहले क्वार्टर की शुरुआत के बाद पांचवें मिनट में अफ्फान यूसुफ ने फील्ड गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे और तीसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी को गोल कर स्कोर बराबर करने के मौके मिले थे, लेकिन वह इसमें सफलता हासिल नहीं कर पाई।
आस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर इंडिया-ए की पुरुष टीम ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत के फौरन बाद दूसरा गोल दागा। अरमान कुरैशी ने 46वें मिनट में फील्ड गोल कर मेहमान टीम को 2-0 की बढ़त दी। इस बढ़त को मैच के तय समय की समाप्ति तक बनाए रखते हुए इंडिया-ए की पुरुष टीम ने 2-0 से जीत हासिल की।
No comments found. Be a first comment here!