मुंबई, 13 दिसंबर (वीएनआई)| बॉलीवुड में सामाजिक पृष्ठभूमि को उजागर करने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'इंदु सरकार' की पटकथा लिखने का काम पूरा कर लिया है।
हिंदी सिनेमा में 'फैशन', 'पेज-3' और 'हीरोइन' जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक भंडारकर ने बीते सोमवार को ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि पटकथा लेखन पूरा हो गया है। भंडारकर ने लिखा, कई माह के शोध, नेताओं, पत्रकारों, फोटोग्राफरों, लेखकों और आम लोगों से मिलने के बाद 'इंदु सरकार' फिल्म की पटकथा लेखन का कार्य आखिरकार पूरा हो गया है।
यह फिल्म कथित तौर पर आपातकाल पर आधारित है, जो देश में 1975 से 1977 तक (21 माह) लागू रहा। उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में आपातकाल लागू किया था। फिल्म के कलाकारों और कहानी के बारे में हालांकि अभी खुलासा नहीं किया गया है।