मुम्बई 2 मार्च (वीएनआई)कभी अजिंक्य रहाणे के साथ मुंबई के लिए अंडर-14 और 2005 में अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके स्वप्निल पाटिल ने भी टीम इंडिया मे खेलने का सपना पाला था पर वो सपना पूरा नही हो पाया इसीलिये 28 फ़रवरी को टीम इंडिया के ख़िलाफ़ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मैच मे पाटिल जो एक भारतीय नागरिक हैं, अपने ही देश के ख़िलाफ़ खेलते दिखे, स्वप्निल पाटिल विश्व कप में यूएई के टीम के विकेटकीपर है स्वप्निल कभी अजिंक्य रहाणे के साथ मुंबई के माटुंगा जिमखाना में खेलते थे सिर्फ यही नही अजिंक्य रहाणे और स्वप्निल बहुत अच्छे दोस्त हैं.
खास बात ये भी है है कि 30 वर्षीय स्वप्निल पाटिल मुंबई के लिए अंडर-14 और 2005 में अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं, उस अंडर-19 टीम में रहाणे और रोहित भी शामिल थे जो आज भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद हैं .तीन साल तक उनका नाम मुंबई रणजी टीम के संभावितों की लिस्ट में भी था लेकिन कभी भी उनका चयन अंतिम 11 के लिए नहीं हो पाया. इस बात से स्वप्निल बहुत निराश हुए. इसी के बाद वे दुबई की एक घरेलू क्रिकेट्मे विकेटकीपर और बल्लेबाज़ के तौर पर खेलने लगे और चार साल तक कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार स्वप्निल को यूएई की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली.\"
हालांकि यूएई के लिए खेलते हुए स्वप्निल पाटिल सिर्फ सात रन बना कर अश्विन के शिकार बन गए पर ये शायद उनकी ज़िंदगी का सबसे का सबसे ्भावनात्मक पल था और ये मैच उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मैच था, स्वप्निल और उनका परिवार चाहता था कि यूएई और भारत के बीच हो रहे मैच मे यू ए ही ही जीते पर पर भारतीय होने के नाते वो चाहते हैं कि इस बार फिर से वर्ड कप पर भारत का कब्ज़ा हो