मुंबई, 23 मई (वीएनआई)| अभिनेता इनामुल्हक ने कहा कि फिल्म 'नक्काश' वर्तमान समय के लिए काफी प्रासंगिक है। यह फिल्म एक मुस्लिम शिल्पकार के जीवन पर आधारित है, जो वाराणसी के मंदिरों पर नक्काशी कर अपना हुनर दिखाता है।
सुभाष घई, प्रसून जोशी, दिव्या दत्ता और हुमा कुरैशी जैसे सितारों की उपस्थिति में 71वें कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान भारतीय गैलरी में फिल्म के पोस्टर को जारी किया गया था। इस फिल्म के निर्देशक जैघम इमाम हैं।
इनामुल्हक ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने लिखा, यात्रा बनारस (वाराणसी) से शुरू हुई और इसने कांस में थोड़ी सी गति पकड़ी। कहीं और इसकी मंजिल का इंतजार है.. लेकिन यात्रा और गंतव्य के बीच एक जरूरी चीज है, जिसका जिक्र किया जाना चाहिए और वह आपका प्यार है।
No comments found. Be a first comment here!