नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए कल होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के बाकी हिस्सों में परीक्षा निर्धारित अनुसार आयोजित की जाएगी। प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के कुल 80 सेंटर की परीक्षाएं रद्द की गई हैं। जबकि इस इलाके में सोमवार से प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद हैं।
गौरतलब है 25 और 26 फरवरी की परीक्षाएं भी हिंसा के चलते रद्द की गई थीं, अब कल की परीक्षा भी नहीं होगी। वहीं दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्सों में हुई हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 ये ज्यादा लोग जख्मी हैं।
No comments found. Be a first comment here!