मुंबई, 4 जून (वीएनआई)| फिल्मकार और अभिनेता फरहान अख्तर ने शिलांग में भड़की हिंसा की आज निंदा की है। शिलांग में बस चालक और पंजाबी महिलाओं के बीच कहासुनी के तूल पकड़ने के बाद हिंसा भड़की है।
फरहान ने ट्वीट कर कहा, "शिलांग में हिंसा के बारे में सुनकर दुखी हूं। उम्मीद करता हूं कि जो भी विवाद हो, उसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाएगा। यह भी आशा कर रहा हूं कि वहां के मेरे दोस्त और और उनके परिवार सही-सलामत होंगे।"
इस फसाद में शामिल पक्षों के समझौता करने पर भी कुछ दिनों से तनाव व हिंसा जारी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने गुरुद्वारा या किसी सिख संस्था पर हमला होने के अफवाह से इनकार किया है। शहर में हिंसा के चलते कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसमें रविवार को सात घंटों के लिए राहत दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!