नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) रूस में बीते बुधवार को संविधान में संशोधन के बाद अब राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन साल 2036 तक देश के राष्ट्रपति रह सकेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 75वीं बर्षगांठ पर भी बधाई दी। दोनों नेताओं ने इस दौरान भारत-रूस के वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन द्विपक्षीय संपर्क और परामर्श की गति बनाए रखने के लिए सहमत हुए, ताकि इस साल के अंत तक भारत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा सके। वहीं पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के साथ ही सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
No comments found. Be a first comment here!