बाली,इंडोनेशिया 29 जुलाई (सुनीलकुमार/वीएनआई)बॉलीवुड का नव विवाहित जोड़ा करण सिंह ग्रोवर और अभिनेत्री बिपाशा बसु बर्सिलोना स्पेन मे छुट्टीयॉ मनाने के बाद अब इंडोनेशिया के बाली में छुट्टियॉ मना रहे हैं. बिपाशा ने वहा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दोनों की मुलाकात पिछले साल हिंदी फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी.
'अलोन' में काम करने के दौरान ही ऐसी खबरें आई थी कि कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
दोनों ने 30 अप्रैल को बंगाली रीति-रिवाज से एक निजी समारोह में शादी की थी.वी एन आई