नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई), केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज लोकसभा में रेल बजट प्रस्तुत करते हुए रेलवे सफाई की और ध्यान देते हुए भारत में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे में स्वच्छ रेल अभियान की शुरुवात करने का ऐलान किया।
रेल मंत्री ने सफाई की और ध्यान देते हुए कहा की स्टेशन पर अलग से सफाई विभाग बनाया जायेगा, साथ ही उन्होंने बताया की रेलवे में 17000 से अधिक शौचालय बदले गए और आगे भी 17000 बदले जाएंगे, शौचालयों में सुधर कर 650 अतिरिक्त शौचालय बांये जायेगें, बायो शौचालय बांये जायेंगे और वैक्यूम टॉयलेट के लिए अगले 6 महीने में डिज़ाइन तैयार कर आगे उस पर काम करेंगे।