वॉशिंगटन, 21 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर आरोप लगाया है कि चीन अगर चाहता तो महामारी को रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रवक्ता चीन की तरफ से मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं और ऐसा करके वह उस दर्द को भूलने की कोशिश करते हैं जो पूरी दुनिया से होता हुआ अमेरिका आया है। यह गलत जानकारी और प्रपोगेंडा है और अमेरिका और यूरोप का अपमान है। चीन इस महामारी को रोक सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, चीन में कुछ सिरफिरे कोरोनावायरस के लिए बाकी लोगों को दोष दे रहे हैं, जबकि चीन की नाकामी ने दुनियाभर में हत्याओं को अंजाम दिया। यह चीन की कमजोरी के अलावा और कुछ नहीं है। गौरतलब है ट्रंप करीब डेढ़ माह से चीन को वायरस के निए जिम्मेदार बता रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!