चेन्नई, 08 अगस्त, (वीएनआई) श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरिसेना और भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने डीएमके नेता करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
गौरतलब है डीएमके के पूर्व मुखिया और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का बीते मंगलवार को चेन्नई के कावेरी हास्पिटल में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अपने चाहने वालों को अलविदा कहने वाले करुणानिधि ने न सिर्फ सिनेमा बल्कि राजनीति के पटल पर भी कई सफल स्क्रिप्ट्स लिखी थीं। गौरतलब है कि करुणानिधि के पास राजनीति का पांच दशकों से भी ज्यादा का अनुभव था।
श्रीलंका के राष्ट्रपति सीरिसेना ने अपने शोक संदेश में कहा है, 'पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता करुणानिधि के निधन पर मैं शोक जताता हूं।' सीरिसेना ने इसके साथ ही उनके परिवार और उनके करीबियों के प्रति सहानुभूति जताई है। 30 जुलाई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अस्पताल जाकर करुणानिधि के बेटे स्टालिन से उनके पिता का हालचाल पूछा था और साथ ही करुणानिधि से भी मुलाकात की थी। करुणानिधि को एक ऐसे नेता के तौर पर जाना जाता है जो हमेशा श्रीलंका में बसे तमिलों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे थे। उनके निधन के बाद श्रीलंका में भी शोक का माहौल है।
वहीं अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने उनके निधन पर कहा, 'अमेरिका के लोगों की तरफ से मैं करुणानिधि के निधन पर उनके परिवार वालों और राज्य के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जताता हूं।' जस्टर ने करुणानिधि को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने हमेशा अपने राज्य और देश के लोगों की सेवा को सबसे ऊपर रखा था। इसके अलावा कई क्रिश्चियन संगठनों की ओर से भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!