चेन्नै, 19 मार्च, (वीएनआई) तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को जारी किया।
डीएमके ने एक ओर जहां इस चुनावी घोषणा पत्र में लोकलुभावन घोषणाओं के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश की है, वहीं दूसरी ओर घोषणापत्र में पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा कराने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा नोटबंदी 'पीड़ितों' के परिवार को मुआवजा देने की बात भी कही गई है। डीएमके इससे पहले भी कई बार राज्य सरकार और राज्यपाल से इस केस के दोषियों को रिहा करने की मांग कर चुकी है। वहीं आज पार्टी के मेनिफेस्टों में इसका जिक्र किए जाने के बाद दक्षिण भारत की सियासत में विवाद शुरू हो गया है। डीएमके ने अपने घोषणापत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने, श्रीलंका से आए शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने, मनरेगा के तहत 150 दिन रोजगार की गारंटी देने, प्रदेश के छात्रों का एजुकेशन लोन माफ, राज्य को नीट से छूट दिलाने जैसे कई वादे किए हैं। गौरतलब है तमिलनाडु और पुडुचेरी में 18 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव का मतदान कराया जाएगा, जिसमें डीएमके राज्य की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
No comments found. Be a first comment here!