लंदन, 19 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप के दौरान चोटिल हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं चूंकि वह बाकी बचे हुए मैचों में फिट नहीं हो पाएंगे। धवन की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल हो गए है।
सूत्रों के अनुसार, धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वह वर्ल्ड कप में आगे भाग लेने की पोजिशन में नहीं हैं। धवन अंगूठे में चोट के कारण लगभग दो सप्ताह से टूर्नमेंट से बाहर हैं लेकिन आराम के बावजूद वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। उनके स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले ही कवर के रूप में इंग्लैंड बुला लिया गया था।
गौरतलब है धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। हालांकि एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं आया था लेकिन सीटी स्कैन से साफ हो गया था कि धवन को हेयरलाइन फ्रैक्चर है।
No comments found. Be a first comment here!