बिदिता बाग ने कहा फिल्म उद्योग कलाकारों का महत्व समझता है

By Shobhna Jain | Posted on 29th Aug 2017 | मनोरंजन
altimg

मुंबई, 29 अगस्त (वीएनआई)| बॉलीवुड की हालिया रिलीज 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की अभिनेत्री बिदिता बाग का कहना है कि फिल्म उद्योग सिर्फ स्टार्स का ही नहीं, बल्कि कलाकारों का महत्व भी समझता है। 

बिदिता ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'रब्बी' के ट्रेलर लांच अवसर पर कहा, यदि आप सुपरस्टार को देखते हैं, तो वे भी यहां अपने काम की वजह से हैं। फिल्म उद्योग स्टार्स का ही नहीं, कलाकारों का महत्व भी समझता है। 'रब्बी' एक युवा संगीतकार के उतार-चढ़ाव की कहानी है। इसमें नए अभिनेता फुर्कान मर्चेट दिखाई देंगे।

पिछली फिल्म में बोल्ड किरदार में नजर आ चुकीं बिदिता ने कहा कि 'रब्बी' में उनकी भूमिका पूरी तरह अलग होगी। उन्होंने कहा, "आप मुझे 'बाबूमोशाय..' से पूरी तरह अलग भूमिका में देखेंगे। मैं कश्मीरी लड़की की भूमिका में हूं। वह रूढ़िवादी विचारधारा वाले परिवार से है, लेकिन उसके विचार बिल्कुल उलट हैं। हालांकि वह दिखने में पारंपरिक है। राहत काज्मी द्वारा निर्मित, निर्देशित 'रब्बी' 15 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें रघुबीर यादव, डॉली अहलूवालिया, बृजेंद्र काल और वीरेंद्र सक्सेना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आप बदल गएँ हैं

Posted on 21st Oct 2016

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india