नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई), आईसीसी की ताज़ा जारी टी-20 रैंकिंग में वर्ल्डकप में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज़ बने हुए है। वहीं भारतीय टीम भी वर्ल्डकप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथो हारने के बाद अपना शीर्ष स्थान बचाने में कामयाब रही।
आईसीसी द्वारा जारी टी-20 के बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारत के विराट कोहली 889 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए है, दूसरे स्थान पर 803 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच है, तीसरे स्थान पर 754 अंक के साथ न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है, वहीं इंग्लैंड के जोए रुट पहली बार 750 अंक लेकर शीर्ष पांच में चौथे स्थान पर पहुंचे, वर्ल्डकप फाइनल में धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स 18 वें स्थान पर पहुंचे। जबकि भारत के रोहित शर्मा 16 वें और सुरेश रैना 23 वें स्थान पर है।
गेंदबाज़ो की सूचि में वेस्टइंडीज के स्पिनर सैमुएल बद्री 790 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए है, वंही भारत के आर आश्विन एक स्थान खिसकर 712 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर 740 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए है। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और पांचवे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के काइल एब्बॉट है। ऑलराउंडर की सूचि में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन शीर्ष स्थान पर है, वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी तीसरे स्थान पर है।
टीम रैंकिंग में भारतीय टीम सेमीफाइनल हारने के बाद 126 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है, वंही इस बार का टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम भारत से एक अंक पीछे 125 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर 120 अंक के साथ न्यूज़ीलैंड, चौथे स्थान पर 115 अंक के साथ इंग्लैंड और दशमलव के आधार पर दक्षिण अफ्रीका 115 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।