मुंबई, 27 अक्टूबर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि आने वाली फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण पद्मावती के रूप में बेहद शानदार दिख रही हैं और वह ऐसी कभी नहीं दिख सकती हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत में आलिया ने कहा, मैंने अभी इस प्रदर्शन को नहीं देखा है, लेकिन मैंने ट्रेलर देखा और मुझे लगता है कि पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण बेहद शानदार हैं और मुझे पता है कि मैं ऐसी कभी नहीं दिख सकती हूं और न ही इस तरह काम कर सकती हूं।उन्होंने कहा, वह एक रानी की तरह नजर आ रही है और मैंने उनसे कहा भी कि 'आप बहुत प्यारी और प्रेरणादायक हो' और मैं जानती हूं कि वह इस फिल्म में छा जाएंगी। आलिया ने कहा कि वह वास्तव में इस फिल्म का इंतजार कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!