नई दिल्ली, 23 मई (वीएनआई)| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ तूतीकोरिन में हुई हिंसा पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है जिसमें प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में एक लड़की समेत दस लोगों की मौत हुई है।
मंत्रालय के अनुसार, जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। वेदांता समूह द्वारा संचालित स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को बंद करने की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने तब गोली चलाई जब उन्होंने कथित तौर पर जिला कलेक्ट्रेट पर हमला किया और वाहनों को आग लगाई। तूतीकोरिन में लोग स्टरलाइट के तांबा गलाने वाले संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि यह इलाके को प्रदूषित कर रहा है और जल स्तर को कम करने के अलावा इससे निवासियों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!