नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के नए अध्यक्ष के रूप में केंद्र सरकार ने मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन को नियुक्त किया है।
माधवन के लिए ये साल उपलब्धियों से भरा है। इसे पहले एक्टर माधवन को फिल्म 'रॉकेट्री' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। आर माधवन को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित किए जाने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बधाई दी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, आर माधवन को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामांकित होने पर हार्दिक बधाई।
वहीं आर माधवन ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और लिखा कि मैं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष के रूप में सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।
No comments found. Be a first comment here!