लखनऊ, 30 जुलाई, (वीएनआई) उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पैरोल दे दी है।
गौरतलब है कि रेप पीड़िता की चाची और मौसी की रायबरेली जाते वक्त ट्रक की टक्कर में मौत हो गई थी। उन्हीं के अंतिम संस्कार के लिए कल पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल से पैरोल पर छूटेंगे और अंतिम संस्कार के बाद जेल वापस जाएंगे। पत्नी व साली के अंतिम संस्कार के लिए घर में कोई पुरुष नहीं है। गौरतलब है कि पीड़िता का परिवार मंगलवार सुबह से ही पैरोल के लिए धरने पर बैठा था। वहीं इस हादसे में रेप पीड़िता और वकील बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!