माले, 11 दिसम्बर (वीएनआई)| बॉलीवुड के चर्चित फिल्मकार महेश भट्ट अपनी बेटियों आलिया और शाहीन भट्ट और पत्नी सोनी राजदान के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने के लिए रवना हो गए हैं।
महेश भट्ट ने आज पत्नी और बेटियों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे हवाईअड्डे पर नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, संपत्ति की बजाय लम्हे जिंदगी का असली खजाना हैं। परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए खूबसूरत मालदीव जा रहा हूं। भट्ट ने अपनी बेटियों के साथ एक अन्य तस्वीर साझा की, जिसमें वे विमान में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हम परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। एक या दो दिन कोई काम नहीं। वहीं आलिया ने इसके लिए अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग से छुट्टी ली है।