किंग्सटन, 01 सितम्बर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जमकर खबर लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैटट्रिक ली।
बुमराह ने इस हैटट्रिक का श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है। बुमराह ने कहा सच कहूं तो मुझे नहीं पता था, मैं इस अपील के बारे में निश्चित नहीं था। मुझे लगा कि यह बल्ला था इसलिए मैंने ज्यादा अपील नहीं की थी लेकिन अंत में यह अच्छा रिव्यू निकला। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे यह हैटट्रिक कप्तान की बदौलत मिली। उन्होंने कहा कभी-कभार जब विकेट से इतनी मदद मिलती है, जैसा हमने पिछली पारी में भी देखा कि इसमें काफी उछाल था और उन्हें काफी उछाल मिल रहा था। उन्हें मूवमेंट भी मिल रहा था।
बुमराह ने आगे कहा 'इसलिये कभी कभार, जब इतनी मदद मिलती है तो आप ललचा जाते हो। आप विकेट के लिए आक्रामक हो सकते हो और उस समय आपको चीजें सरल रखनी होती हैं। आप अच्छी गेंद फेंककर दबाव डालने की कोशिश करते हो। मेरे दिमाग में यही सब चीजें चल रही थीं। गौरतलब है दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी में हैटट्रिक सहित 6 विकेट झटक लिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!