नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आत्मंथन में जुटी कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी नेता और वकील विवेक तन्खा ने पार्टी के लीगन ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई विभाग के चेयरपर्सन के पद से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी में अभी कई और बड़े चेहरे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पार्टी में नेतृत्व की कमी को देखते हुए अन्य नेता भी इस्तीफा दे सकते हैं। गौरतलब है लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के भीतर लगातार संकट का दौर चल रहा है। 25 मई को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की थी और तमाम नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी। लेकिन गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि पार्टी के भीतर जिम्मेदारी को तय किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!