नई दिल्ली 15 मई (सुनील कुमार/वीएनआई) अभिनेता महिपाल का जन्म 11 नवम्वर 1919 को जोधपुर में हुआ निधन 15 मई 2005 को मुंबई में हुआ वे फिल्मों के शुरूआती दौर के अभिनेता थे !
उनकी मुख्य फ़िल्में थीं पारसमणि ,नवरंग ,कोबरा गर्ल ,जंतर मंतर ,अली बाबा , सुनेहरी नागिन आदि ! उन्होंने कुछ राजस्थानी फिल्मों में भी काम किया! उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया ,उनके दौर में ज्यादातर ब्लैक एंड वाइट फ़िल्में ही बनती थीं ,उनकीं फ़िल्में गल्फ देशों में भी खूब पसंद की जाती थीं
No comments found. Be a first comment here!